घर में थी शादी, अचानक लगी आग
प्रखंड़ क्षेत्र के सिरसिया गांव में आग लगने से देवराज साह का घर जलकर राख हो गया. गृहस्वामी की पुत्री मीना कुमारी की शादी 18 अप्रैल को होने वाली थी.
बेलसंड. प्रखंड़ क्षेत्र के सिरसिया गांव में आग लगने से देवराज साह का घर जलकर राख हो गया. गृहस्वामी की पुत्री मीना कुमारी की शादी 18 अप्रैल को होने वाली थी. जिसको लेकर कपड़ा, आभूषण खरीदकर घर में रखा था. नगद, सिलाई मशीन, फर्नीचर समेत लाखों का सामान जलकर बर्बाद हो गया. घटना गुरुवार देर रात की बतायी गयी है. सभी ग्रामीण अपने अपने घरों में सोए थे. अचानक आग लगने से चारों ओर चीख पुकार मच गयी. लोग इधर उधर भागने लगे. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. जिससे बड़ी घटना घटने से बच गयी. सामान निकालने के चक्कर में गृहस्वामी देवराज साह आग से झुलसकर जख्मी हो गया. अनुमंडलीय अस्पताल में उसका उपचार किया गया. बीडीओ मयंक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. वहीं, सीओ अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को 12 हजार का चेक व पॉलीथिन सीट दिया गया है.