20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृष का शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के बालिगढ़ गांव के समीप लखनदेई नदी से बुधवार देर शाम एक युवक का शव बरामद किया गया.

रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के बालिगढ़ गांव के समीप लखनदेई नदी से बुधवार देर शाम एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान मोरसंड पंचायत के गौरीगामा गांव निवासी पंकज कुमार सिंह के पुत्र कृष कुमार उर्फ छोटू रूप में की गयी. शव काफी क्षत-विक्षत स्थिति में पायी गयी. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के पश्चात अंतिम संस्कार के लिये शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है. मृतक का शव गौरीगामा उसके पैतृक आवास पर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक अपने दो भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था. बहन प्रियंका व भाई किशन कुमार का भी रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. — शनिवार दोपहर से लापता था कृष

मृतक के परिजनों के अनुसार, मृतक विगत शनिवार को दोपहर अपने घर से साइकिल से निकला और उसके बाद से ही वह लापता था. परिजनों ने बताया कि मृतक के दादाजी रामशेखर सिंह बीमार चल रहे हैं. मृतक अपने दादाजी की सेवा करने के बाद घर से निकला था. बताया गया कि मृतक के पिताजी पंकज कुमार भी बीमार चल रहे हैं. शनिवार को वे अपने चिकित्सा के लिये मुजफ्फरपुर एक निजी चिकित्सक के यहां गये हुये थे. रात्रि तक मृतक कृष के घर नहीं लौटने पर मृतक के परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. मृतक के परिजनों का कहना है कि खोजबीन के क्रम में ही मृतक की साइकिल उन्हें बुधवार को साइकिल सैदपुर घाट निवासी विनोद दास के दरवाजे से बरामद हुई. पूछताछ करने पर विनोद दास ने मृतक के परिजनों को बताया कि वह साइकिल उसे सैदपुर कोठी से सैदपुर घाट पर आने के क्रम में पुल के समीप लावारिस हालत में मिला था. वहीं, बुधवार की देर शाम मृतक का शव बरामद हुआ.

— हत्या की आशंका जता रहे ग्रामीण, परिजन ने कहा- नहीं था किसी से विवाद

परिजनों का कहना है कि मृतक को किसी से कोई विवाद नहीं था. हालांकि मृतक का शव देखकर ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन दिये जाने के पश्चात प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें