21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकर्स कॉलोनी मुहल्ले में 21 घंटे तक गुल रही बिजली

उमस भरी भीषण गर्मी में शहरी क्षेत्र में बिजली का बुरा हाल है. कहीं लो-वोल्टेज की समस्या है, तो कहीं हाइ वोल्टेज की.

सीतामढ़ी. उमस भरी भीषण गर्मी में शहरी क्षेत्र में बिजली का बुरा हाल है. कहीं लो-वोल्टेज की समस्या है, तो कहीं हाइ वोल्टेज की. आलम यह है कि शिकायत करने पर भी विभाग फॉल्ट दूर करने में पब्लिक की नोटिस नहीं ले रहा. ताजा मामला शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 स्थित बैंकर्स कॉलोनी की है. शनिवार दिन के लगभग 12.30 बजे बिजली गुल हो गयी. यहां के निवासियों ने बताया कि विभागीय शिकायत नंबर 9264456403 पर कई बार कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करायी, लेकिन विभाग की ओर से फॉल्ट की मरम्मत नहीं करायी जा सकी. इस बीच देर शाम तक जब बिजली नहीं आयी तो कार्यपालक विद्युत अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता व कनीय विद्युत अभियंता को कई बार कॉल कर व मैसेज कर इसकी गुहार लगायी गयी, लेकिन इन अधिकारियों ने इसकी नोटिस लेना उचित नहीं समझे. इसके बाद डीएम कार्यालय को मैसेज कर गुहार लगायी, जिसके बाद विभाग हरकत में आया तथा रविवार की सुबह लगभग 8.30 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकी. कॉलोनी निवासी संजीव कुमार, हरिशंकर पांडेय, अमन कुमार, रामप्रवेश सिंह आदि ने बताया कि पूरी रात बिजली गुल रहने से उमस भरी भीषण गर्मी में छत पर रात गुजारनी पड़ी. पानी की टंकियां खाली रहने से काफी परेशानियां झेलनी पड़ी है. इस संबंध में पूछने पर कनीय विद्युत अभियंता राजीव रंजन ने बताया कि बैंकर्स कॉलोनी में केबुल से फॉल्ट था, जिसकी मरम्मत कर आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें