अलर्ट: जिले में अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में होगी भारी गिरावट

मौसम केंद्र ने सीतामढ़ी जिला के अधिकांश भागों में अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 8:40 PM

डुमरा. मौसम केंद्र ने सीतामढ़ी जिला के अधिकांश भागों में अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. तापमान के गिरावट के साथ-साथ पछुआ हवाओं के प्रभाव के कारण शीतलहर का प्रकोप बढ़ने की भी संभावना है. शीतलहर से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए गये हैं. इस संबंध में जिला प्रशासन ने एडवाइज़री जारी किया है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से सभी अंचल अधिकारियों एवं नगर निकाय को आवश्यकता अनुसार अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है. इस कड़ी में जिला अंतर्गत पुराना नगर पंचायत कार्यालय, बैरगनिया, मस्जिद रोड रजिस्ट्री ऑफिस के पीछे बेलसंड, जनकपुर रोड वार्ड नंबर-17 पुपरी व पुराना नगर निगम कार्यालय में शीतलहर व पाला से बचाव के लिए कुल चार आश्रय स्थलों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें कोई व्यक्ति निःशुल्क आश्रय प्राप्त कर ठंड से अपना बचाव कर सकता है. सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि पर्याप्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे. बताया गया है कि जिला प्रशासन द्वारा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के माध्यम से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्य भी किया जा रहा है. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06226-250316 पर सूचना दी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version