मदरसा में मारपीट कर रुपये व चेन छीनी, प्राथमिकी
थाना क्षेत्र के गंगवाड़ा गांव निवासी मो समसे आलम के शिकायत पत्र पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुपरी. थाना क्षेत्र के गंगवाड़ा गांव निवासी मो समसे आलम के शिकायत पत्र पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें स्थानीय गांव निवासी मो मुमताज, मो इम्तियाज आलम, शमशाद आलम, मो एजाज समेत अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया है. नामजद आरोपी पर मदरसा में मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने व जेब से 6950 रुपये व गले से सोने का चेन छीन लेने समेत अन्य आरोप लगाया गया है. नाबलिग लड़की को अगवा किया, प्राथमिकी बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के एक गांव से लड़की के अपहरण को लेकर उसके पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना नौ अगस्त की है. लड़की अपने घर में अकेली थी उसके माता-पिता बाजार गए हुए थे. इसी दौरान आरोपी सुरेश बैठा द्वारा नाबालिक लड़की का अपहरण शादी की नीयत से कर लिया गया. पहले सभी रिश्तेदारों के यहां और जानकार लोगों के यहां खोजबीन की गयी जब लड़की का कहीं पता नहीं चला तब प्राथमिकी दर्ज कराए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है