सुरसंड के मकुनहिया गांव के दो घर में चोर घुसे
अज्ञात चोरों ने रविवार की रात थाना क्षेत्र के मकुनहिया गांव में एक माह से बंद पड़े दो घरों को अपना निशाना बनाया.
सुरसंड. अज्ञात चोरों ने रविवार की रात थाना क्षेत्र के मकुनहिया गांव में एक माह से बंद पड़े दो घरों को अपना निशाना बनाया. चोरी की घटना मकुनहिया गांव के वार्ड संख्या दो निवासी सेवानिवृत शिक्षक पंडित कालीकांत झा व बगलगीर भगवान झा के घर में हुई. चोरों ने दोनों गृहस्वामी के घर के मुख्य द्वार पर लगे ग्रिल व कमरा का ताला तोड़कर गोदरेज, ट्रंक, ड्रेसिंग टेबल व संदूक में रखा सामान तीतर बितर कर दिया. एक गृहस्वामी कालीकांत झा सपरिवार सीतामढ़ी स्थित आवास पर रहते हैं. जबकि बगलगीर भगवान झा अपने पुत्र के यहां अहमदाबाद गये हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर एस अरशद नोमान, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय व प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. वहीं पंचायत के मुखिया रविशंकर व स्थानीय लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोर पहले कालीकांत झा के घर में प्रवेश किया. पर, वहां कुछ भी हाथ नहीं लगा. तत्पश्चात बगलगीर भगवान झा के घर से चोरों ने सामान की चोरी की है. चोरी की सामग्री की जानकारी गृहस्वामी के आने के बाद ही हो सकेगा. गृहस्वामी भगवान झा के रिश्तेदार भिट्ठा थानांतर्गत कोरियाही गांव निवासी प्रमोद झा के बयान पर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस तकनीकी सहयोग से मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है.
–कालीकांत झा के घर में चोरी की यह दूसरी घटना
विदित हो कि तीन अप्रैल 2024 की रात अपराधियों ने वयोवृद्ध सेवानिवृत शिक्षक पंडित कालीकांत झा के घर पर धाबा बोलकर करीब 10 लाख की संपत्ति लूट ली थी. वहीं लूटपाट करने के बाद चाकू से प्रहार कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है