बथनाहा. थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोइली गांव में बीते दिनों सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई चाकूबाजी मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. इस बार पुलिस ने कोइली गोट निवासी मो तस्लीम शाफी के पुत्र मो मो जुबैर शाफी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कोइली गांव में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान जुलूस में शामिल ग्रामीण प्रवीण यादव के करीब 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. घटना के बाद गांव में दो गुटों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था. डीएम, एसपी, एसडीओ व डीएसपी समेत पूरे प्रशासनिक अमला को तनाव खत्म करने के लिए कोइली गांव में कैंप करना पड़ा था. प्रशासन को वहां निषेधाज्ञा लागू करना पड़ा था. थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अब कोइली गांव में तनाव नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है. शबे बरात को लेकर दोनों गुटों के साथ शांति समिति की बैठक की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है