तरियानी: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तारानगर छतौनी के नगीना रामध्यान शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में सोमवार को महान शिक्षावादी डॉ.कपिल देव नारायण सिंह के तृतीय पुण्यतिथि समारोह मनाया गया.इस दौरान मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने डॉ.कपिल देव नारायण सिंह के व्यक्तित्व पर चर्चा की.तथा कहा कि वे महान शिक्षावादी एवं शिक्षा के प्रति जागरूक और समाज में शिक्षा के अलख जगाने वाले में उनका स्थान सबसे पहले है. वे मूल रूप से तरियानी प्रखंड के गंगा धर्मपुर गांव के निवासी थे.जो अपने लिए नहीं, बल्कि सदैव दूसरों के लिए समर्पित रहे.उनके जाने के बाद उनके अच्छे कार्य याद किए जाते हैं और उनके महान कृतित्व ही उन्हें अमर बना देता है.मौके पर नगीना रामध्यान शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के सचिव प्रो.हरिश्चंद्र कुमार सिन्हा, अध्यक्ष राज किशोर सिंह, प्राचार्य प्रो.डॉ.मो.अजहउल्लाह, डॉ.कुमार शिवम, प्रो.पंकज कुमार सिंह, प्रो.मोहन कुमार सिंह, प्रो.साधना सिंह, प्रो.किमी, प्रो.सोनी, युवा कवि आलोक कुमार अलौकिक, प्रो.पंकज कुमार राय, प्रो.ब्रह्मचारी व्यास नंद शास्त्री, प्रो.एस हमीदी, डॉ.अशोक कुमार सिंह, डॉ.प्रभुपाद प्रिया दास, डॉ.सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है