आर्म्स व शराब के साथ महिला पंसस समेत तीन गिरफ्तार

बलुआ गांव निवासी राम बालक मंडल के पुत्र योगेंद्र कुमार एवं रामेश्वर राम के पुत्र गौना राम को गिरफ्तार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 10:03 PM

सीतामढ़ी/सोनबरसा . सोनबरसा थाना क्षेत्र में तैनात एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ)-3 टीम को शुक्रवार की रात बड़ी सफलता मिली. प्रभारी पुअनि विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़िया गांव में कुख्यात शराब तस्कर देवेेंद्र ठाकुर के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान देवेंद्र ठाकुर समेत अन्य तस्कर भाग निकला. वहीं, मौके से उसकी पत्नी व पिपरा परसाइन पंचायत के पंसस गुड़िया देवी के अलावा डुमरा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी राम बालक मंडल के पुत्र योगेंद्र कुमार एवं रामेश्वर राम के पुत्र गौना राम को गिरफ्तार कर लिया गया. टीम ने ठिकाने से 300 मिली के छह अलग-अलग बोरियों में रखा 680 बोतल(204 लीटर) नेपाली सौंफी शराब, नाइन एमएम समेत दो पिस्टल, तस्करी में प्रयुक्त बिना निबंधन नंबर के टेंपो, चार बाइक व मोबाइल बरामद किया है. अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद ने इसकी पुष्टि की है. इस संदर्भ में एएलटीएफ-3 के प्रभारी पुअनि विजय शंकर सिंह के आवेदन पर सोनबरसा थाने में बिहार मद्य निषेध, उत्पाद व आर्म्स अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version