सीतामढ़ी. डुमरा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की बाइक के साथ तीन बाइक चोर को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. गिरफ्तार चोर कि पहचान नगर थाना क्षेत्र के मालडिह गांव निवासी गणेश सिंह के पुत्र पिंटु कुमार, भासर गांव निवासी रामबली भगत के पुत्र मोनु कुमार व बाजपट्टी थाना के भगवानपुर गांव निवासी जयमंगल सिंह के पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गई है.थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने चोरी की बाइक को जप्त कर तीन बाइक चोर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें बताया है कि शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक हिरो स्पेलेंडर बाइक पर तीन युवक सवार होकर आ रहा था. पुलिस को देख कर तीनों बाइक घुमाकर भागने की कोशिश, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया. कागजात मांगने पर उपलब्ध नही करा सके. कड़ी पूछताछ के बाद तीनों ने बताया की यह बाइक चोरी की है. बताया कि शहर व डुमरा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर नेपाल में जाकर 5 से 8 हजार रूपया में बेच देते हैं. बाइक चोरी की बढ़ती घटना को देखकर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे है.
चोरी की बाइक के साथ तीन बाइक चोर गिरफ्तार
डुमरा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की बाइक के साथ तीन बाइक चोर को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement