डुमरा. सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल का कार्य प्रारंभ हो गया. पहले दिन तीन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जदयू से बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने चार सेट तो निर्दलीय से विनोद साह व कृष्ण कुमार ने एक-एक सेट में अपना नामांकन पत्र निर्वाची अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय के समक्ष दाखिल किया. इस दौरान प्रशासनिक स्तर से समाहरणालय के मुख्य द्वार व इसके आसपास के रास्तों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी तैनात रहे, ताकि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न कर सके. वहीं सदर एसडीओ संजीव कुमार व एसडीपीओ रामकृष्णा लगातार व्यवस्था का जायजा लेते रहे. डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया था. वहीं निगरानी को लेकर विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन के अलावे सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह ड्रॉप गेट व बैरिकेडिंग का निर्माण कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है