रीगा. प्रखंड क्षेत्र की सिराही पंचायत के सिराही गांव स्थित मदरसा से गुरुवार की देर रात्रि तीन बच्चे चुपके से निकल गये. तीनों बच्चा मदरसा से निकलने के बाद रीगा मिल चौक की ओर जाने लगा. मदरसा से दो किलोमीटर पूरब सहबाजपुर गांव से गुजर रहा था. इसी बीच सहबाजपुर गांव निवासी संतोष भगत की नजर तीनों बच्चे पर पड़ी. तीनों बच्चे को अपने दरवाजे पर लाकर बैठाया. उस समय रात्रि के 2.00 बज रहे थे. तीनों बच्चे नाम पूछने पर सहियारा थाना क्षेत्र के डिहठी गांव निवासी मोजाम्मिल अंसारी का पुत्र अनुसमा एवं अमान बताया. जबकि तीसरा बच्चा ओरलहिया गांव निवासी मनजारूल अंसारी के पुत्र रहमतुल्ला बताया. मानवता दिखाते हुए संतोष भगत रात भर उस बच्चे को अपने साथ रखा. सुबह में 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस तीनों बच्चे को अपने साथ थाने ले गयी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है