बड़ी घटना की साजिश रच रहे हथियार से लैश अंतर जिले के तीन अपराधी गिरफ्तार

जिले में बड़ी घटना की साजिश रच रहे हथियार से लैश अंतर जिला तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 10:13 PM

शिवहर: जिले में बड़ी घटना की साजिश रच रहे हथियार से लैश अंतर जिला तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता में बताया कि पांच फरवरी को दोपहर 3:30 बजे तरियानी छपरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तरियानी छपरा थानान्तर्गत तरियानी छपरा बांध स्थित यात्री शेड के समीप छापेमारी कर अपराध की साजिश रचते हुए तीन अपराधियों में तरियानी छपरा निवासी रामबाबू सिंह के पुत्र सचिन कुमार, सीतामढ़ी जिला के बेलसंड थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटोलिया गांव निवासी लाल बाबू राय के पुत्र दिलीप कुमार एवं सीतामढ़ी जिला के बेलसंड थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर गांव निवासी मोहम्मद सगीर के पुत्र मोहम्मद अरफाद को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान उन तीनों अपराध कर्मियों के पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. जिसे कांड दर्ज कर अग्रत्तर तकनीकी साक्ष्य एवं अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि उक्त तीनों अपराध कर्मियों से पूछताछ के दौरान सीतामढ़ी जिला के बेलसंड थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर गांव निवासी मोहम्मद सगीर के पुत्र मोहम्मद अरफाद का पूर्व से सीतामढ़ी जिला में आपराधिक इतिहास रहा है. इसके ऊपर सीतामढ़ी जिलान्तर्गत बेलसंड थाना कांड संख्या- 09/23 में आर्म्स एक्ट दर्ज है. मौके पर एसडीपीओ सुशील कुमार, तरियानी अंचल निरीक्षक रंधीर कुमार सिंह, तरियानी थानाध्यक्ष पुनि विनय प्रसाद, तरियानी छपरा थानाध्यक्ष पुअनि रोहित कुमार, हिरम्मा थानाध्यक्ष पुअनि सुबोध कुमार मेहता समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version