मेजरगंज में आर्म्स के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ बाइक सवार दो बदमाश को गिरफ्तार किया.
मेजरगंज. गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के चकरघटा गांव के समीप से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ बाइक सवार दो बदमाश को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों की पहचान मुख्यालय पंचायत के हटा टोला निवासी मो अनवारुल व वार्ड पांच निवासी कृष्णा नंदन कुमार के रूप में की गयी. वहीं, दोनों के निशानदेही पर पिस्तौल मुहैया कराने वाले कृष्णा नंदन कुमार के बड़े भाई प्रिंस कुमार को भी पुलिस ने बाजार स्थित उसके फूल के दुकान से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि अनवारुल के कमर से 315 बोर का एक पिस्तौल व आठ एमएम का दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. साथ ही उसकी टीवीएस बाइक(बीआर 30 एएफ 8608) को जब्त कर लिया गया. इस संबंध में पुअनि कासिम राय के आवेदन पर गिरफ्तार तीनों के विरुद्ध आर्म एक्ट सहित अन्य मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीनों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तारी दल में एसआइ कासिम राय के साथ पुअनि साकेंद्र कुमार तथा सअनि संजय कुमार मंडल व अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है