सोनबरसा में अज्ञात बीमारी से तीन की मौत, दो गंभीर
जिले के सोनबरसा प्रखंड अंतर्गत कन्हौली व सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर व अररिया गांव में तीन लोगों की एक साथ मौत व दो लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने से सनसनी फैल गयी है.
सोनबरसा (सीतामढ़ी). जिले के सोनबरसा प्रखंड अंतर्गत कन्हौली व सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर व अररिया गांव में तीन लोगों की एक साथ मौत व दो लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने से सनसनी फैल गयी है. तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. एक मृतक के पुत्र का कहना है कि उसके पिता नियमित रूप से नशीले पदार्थ का सेवन करते थे. हालांकि, मामले को लेकर किसी तरह की शिकायत पुलिस से नहीं की गयी है. तीनों शवों का दाह संस्कार कर दिया गया है. –किसी की आंख की रौशनी गयी तो किसी के बदन में दर्द कन्हौली थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया गांव के वार्ड नंबर 15 निवासी स्व दीपलाल साह के पुत्र उमा साह ठठेरी (55) की मौत शनिवार की शाम पांच बजे हो गयी. उनकी पत्नी निर्मला देवी ने बताया कि दोपहर में पति ने कहा कि उनका पैर तना रहा है और आंख से दिख नहीं रहा है. इलाज कराने ले चलो. मन भी बेचैन हो रहा है. पति की बात सुनकर निर्मला देवी आनन-फानन में बैंक से रुपये लाने गयी. लौटी तो पति बेहोशी के हालत में लेटे हुए थे. उमा साह को वाहन में रखकर इलाज के लिए सीतामढ़ी निकल गयी, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी. उनके चार पुत्र और तीन पुत्री हैं. काफी गरीब परिवार है. इधर, सोनबरसा थाने के जयनगर गांव निवासी योगेंद्र राय के पुत्र लालबाबू राय 48 साल की मौत शनिवार की रात हो गयी. वह वार्ड सदस्य भी थे. उनके दो लड़के व एक लड़की है. पत्नी सीता देवी ने बताया कि शनिवार की रात 12 बजे पति ने बताया कि पेट में गैस बन गया है और दर्द हो रहा है. इलाज के लिए बाहर ले चलो. रात्रि में परिवार वाले इलाज के लिए सीतामढ़ी की ओर निकले, लेकिन रास्ते में मौत हो गयी. उधर, जयनगर गांव के वार्ड नंबर 8 निवासी गौरीशंकर राउत की मौत सोमवार की शाम में हो गयी. उनके पुत्र मिथुन राउत का कहना है कि उनके पिताजी 10 साल से नशीला पदार्थ का सेवन करते हैं. शनिवार की दोपहर को उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत खराब है. देह-हाथ तन रहा है. तब वह पिताजी को लेकर स्थानीय चिकित्सक के पास गये. वहां तीन बोतल पानी चढ़ने के बाद घर भेज दिया. जाते वक्त चिकित्सक ने कहा कि स्नान कराकर खट्टा खिलाईये. स्नान कराने के साथ ही गौरीशंकर राउत की तबीयत तेजी से खराब होने लगी. सीतामढ़ी इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. इधर, जयनगर वार्ड नंबर 11 निवासी स्व ब्रहमदेव महतो के पुत्र छोटन महतो 20 वर्ष को इलाज मुजफ्फरपुर में चल रहा है. शनिवार की रात तबीयत खराब होने पर जयनगर निवासी दिनेश महतो के पुत्र जगत महतो 33 साल को सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक बीमारी स्व राम सुंदर महतो के पुत्र सीताराम महतो इलाज के बाद मंगलवार को घर लौट गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है