चाय- कॉफी कैफे होटल से तीन दोस्त को शराब पार्टी करते किया गिरफ्तार

नगर थाना पुलिस ने शहर के चाय- कॉफी कैफे होटल से तीन दोस्तों को शराब पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 9:40 PM

शिवहर: नगर थाना पुलिस ने शहर के चाय- कॉफी कैफे होटल से तीन दोस्तों को शराब पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया है. नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि जीरोमाइल चौक से जिला गेट जाने से पहले सड़क के दाहिने ओर चाय- कॉफी कैफे होटल से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन दोस्त पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटौना निवासी राजीव रंजन, हिरम्मा थाना के अठकोनी निवासी मोहम्मद फिरोज आलम, तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीश कोठियां निवासी ऋषि राज कुमार को शराब पार्टी करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि होटल में बैठाकर शराब पिलाने के मामले में चाय- कॉफी कैफे के संचालक पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version