गढ़ीमाई महोत्सव में बलि को लेकर जाता तीन बकरा जब्त, तस्कर भागा
प्रत्येक पांच वर्षों में आयोजित होने वाली गढ़ीमाई महोत्सव मेला में बलि को लेकर जा रहे तीन बकरे को जब्त कर लिया गया.
बैरगनिया. इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20वीं बटालियन के साथ पूर्व सांसद मेनका गांधी द्वारा संचालित पीपल्स फॉर एनिमल तथा आलोकपर्णा के निर्देशन में संचालित ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल, इंडिया के कार्यकर्ताओं ने नेपाल के बारा जिले में प्रत्येक पांच वर्षों में आयोजित होने वाली गढ़ीमाई महोत्सव मेला में बलि को लेकर जा रहे तीन बकरे को जब्त कर लिया गया. वहीं, तस्कर मौके से भाग निकला. ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल के डॉ हेमंथ बायट्रॉय, अदिति बर्दिया तथा रिंकल लोबो ने बताया कि भारतीय सीमा से ऑटो में लादकर तीन बकरे को नेपाल के विश्व में सबसे बड़े पशु बलि मेला में ले जाते हुए पकड़ कर लिया गया तथा स्थानीय थाने में सुपूर्द कर दिया गया है. पशु बलि के विरुद्ध पीपल्स फॉर एनिमल के संस्थापक सह पूर्व सांसद मेनका गांधी और ह्यूमन सोसायटी इंटरनेशनल के निदेशक आलोकपर्णा ने गढ़ीमाई महोत्सव के उद्घाटन कर्ता नेपाल के उप राष्ट्रपति राम सहाय यादव को पत्र लिखकर इस महोत्सव का उद्घाटन करने से मना करने हेतु अनुरोध किया गया. पत्र में लिखा है कि मैं नेपाल के परंपरा से प्रेम करती हूं, परंतु इस प्रकार के पशु बलि प्रथा एक सभ्य समाज के लिए किसी प्रकार से उचित नहीं है. मालूम हो वर्ष 2019 के मेले में भैंसा, बकरा, कबुतर इत्यादि सहित 2.5 लाख पशुओं की बलि दी गयी थी. कार्रवाई टीम में सुष्मिता सिन्हा, संजीत कुमार, रमेश बैजांतरी आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है