रुन्नीसैदपुर. प्रखंड क्षेत्र की टिकौली पंचायत के वार्ड संख्या दो जहांगीरपुर गांव में विगत सोमवार की देर शाम गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने से लगी आग में तीन घर जलकर राख हो गये. अग्निपीड़ित मो जाहिद नद्दाफ की पत्नी रोशनी खातून, मो जहांगीर नद्दाफ की पत्नी गुलशन खातून व मो शाहिद नद्दफ शामिल है. बताया गया कि खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर लीक व ब्लास्ट हो जाने के कारण घर में आग लग गई, जिससे तीनों परिवारों के घर जलकर राख हो गया. इस अग्निकांड में गुलशन खातून के घर में रखे 20, रौशनी के 30 व मो शाहिद नद्दाफ के घर में रखे करीब 15 हजार नकद के अलावा फर्नीचर, कपड़ा व अनाज समेत लाखों मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. ग्रामीण व अग्निशमन दस्ता के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. घटना की पुष्टि मुखिया नीलम देवी ने की. कहा कि सीओ से पीड़ित परिवार को समुचित सरकारी सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया गया है.
BREAKING NEWS
गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से तीन घर राख
रुन्नीसैदपुर. प्रखंड क्षेत्र की टिकौली पंचायत के वार्ड संख्या दो जहांगीरपुर गांव में विगत सोमवार की देर शाम गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने से लगी आग में तीन घर जलकर राख हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement