बैरगनिया(सीतामढ़ी). एससीएसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध बुधवार को भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों व दुकानदारों के बीच झड़प व मारपीट में पूर्व प्रमुख के पति व व्यवसायी समेत तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी पूर्व प्रमुख पति भूषण बिहारी, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पासवान एवं व्यवसायी सुमन कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जख्मी पूर्व प्रमुख पति समेत अन्य को सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. पूर्व प्रमुख व व्यवसायी का सिर बुरी तरह लहूलुहान बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष कुंदन कुमार व पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अबतक प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर किसी पक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है