14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में महिला समेत तीन जख्मी

थाना क्षेत्र के बहिलवारा गांव में गुरुवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन व्यक्ति जख्मी हो गया.

पुपरी. थाना क्षेत्र के बहिलवारा गांव में गुरुवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी स्थानीय निवासी आशा देवी, राम नरेश राय व सत्येंद्र राय को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. लड़की के साथ छेड़खानी का आरोपित गिरफ्तार पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस ने नानपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में बुधवार की रात छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति नानपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी बंगाली महतो के पुत्र गुड्डू कुमार को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक कांड के आरोपी के विरुद्ध स्थानिय थाना में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज हैं. शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार पुपरी. मध निषेध विभाग के इंस्पेक्टर देवव्रत कुमार के नेतृत्व में चोरौत थाना क्षेत्र के बसोतरा गांव में छापेमारी कर 8 बोतल अंग्रेजी शराब व 84 बोतल नेपाली सौफी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर चोरौत थाना क्षेत्र के बसोतरा निवासी सीता शरण चौधरी के दो पुत्र रमण चौधरी व अमित चौधरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार रजत कुमार चौधरी के आवेदन पर मध निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें