युवक की पीट-पीट कर हत्या में तीन को जेल

मसहा कांड के तीनों आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 9:40 PM

परिहार. मसहा कांड के तीनों आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. इनमें मसहा गांव निवासी रविंद्र महतो तथा उसके पुत्र दिलीप महतो व रंजीत महतो का नाम शामिल हैं. गत रविवार की अहले सुबह मसहा गांव में चोरी के आरोप में परिहार थाना क्षेत्र के ही बराही गांव निवासी रामकृपाल साह के पुत्र अंकित कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मामले को लेकर अंकित के भाई नितेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें रविंद्र महतो, उसके पुत्र दिलीप महतो, रंजीत महतो, उमेश महतो एवं रविंद्र के दो अन्य पुत्रों को नामजद किया था. नितेश ने प्राथमिकी में बताया है कि अंकित आवश्यक कार्य से मसहा (झपहा) जा रहा था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अभियुक्तों ने लोहे के रड एवं अन्य जानलेवा हथियार से अंकित पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वही रविंद्र महतो ने प्राथमिकी में बताया है कि अंकित एवं उसके अन्य साथी घर में चोरी करने की नीयत से घुसे थे. आहट सुनकर रविंद्र एवं उसके पुत्र दिलीप की नींद खुली तो चोरों ने रड से प्रहार कर दोनों को जख्मी कर दिया. शोर सुनकर रविंद्र के अन्य पुत्र भी जग गये तथा ग्रामीण भी जुटने लगे. ग्रामीणों को जुटते देख अंकित के अन्य साथी भाग निकले. जबकि ग्रामीणों के सहयोग से अंकित को पकड़ लिया गया. बाद में भीड़ द्वारा मारपीट करने से अंकित की मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version