सीतामढ़ी. सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच 77 स्थित नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर पुल के पास मंगलवार की रात भीषण सड़क दुर्घटना में अनियंत्रित हाइवा की टेंपो से टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में टेंपो पर सवार महिला समेत तीन व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, टेंपो में सवार कुल छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें दो की हालत नाजुक बनी है. मृतकों की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के फतहपुर गांव निवासी नसो खान(52 वर्ष), रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव निवासी रोजा अंसारी की पुत्री खदीजा खातून(आठ वर्ष) तथा नेपाल निवासी 42 वर्षीय शमशुल अंसारी के रूप में की गयी है. जख्मी लोगों में शमशुल अंसारी की पत्नी रवीना खातून, रामनगरा गांव निवासी रौशन कुमार समेत अन्य लोग शामिल है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, नगर सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, टेंपो में सवार लोग दरभंगा से इलाज कराकर ट्रेन से सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन उतरे थे. वहां से टेंपो रिजर्व कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित हाइवा की टेंपो से जोरदार टक्कर हुई, जिसमें टेंपो के परखच्चे उड़ गए. सदर एसडीपीओ-1 ने बताया कि फिलहाल घायलों के समुचित इलाज का प्रबंध किया जा रहा है. सदर अस्पताल में भीड़ उमड़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है