देसी कट्टा व कारतूस के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की शाम बागमती नदी के चंदौली बांध के समीप से हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
बेलसंड. स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की शाम बागमती नदी के चंदौली बांध के समीप से हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कंसार गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी सुरेंद्र पंडित के पुत्र नीतीश कुमार, रामबरन साह के पुत्र गुड्डु कुमार एवं प्रमोद साह के पुत्र नीरज कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान इन बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बताया कि सूचना मिली थी कि बागमती नदी के चंदौली बांध के पास कुछ अपराधकर्मी जुटे हैं तथा बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. तत्काल पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को हथियार समेत दबोच लिया. आर्म्स अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है