डुमरा में हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
डुमरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की रात विश्वनाथपुर रेलवे गुमटी के पास हथियार के साथ बाइक सवार तीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की रात विश्वनाथपुर रेलवे गुमटी के पास हथियार के साथ बाइक सवार तीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के अथरी खरबन्ना गांव निवासी उपेंद्र भगत के पुत्र अर्जुन कुमार, लगमा गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी हुलास महतो के पुत्र मिंटू कुमार एवं रामनगर सीमाना टोला वार्ड नंबर 12 निवासी शिवशंकर भगत के पुत्र मुजय कुमार के रुप में की गयी है. डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि इन बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, बाइक तथा चाकू बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विश्वनाथपुर रेलवे गुमटी केे पास विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक पर तीन सवार को संदेह के आधार पर रोका गया तो वे लोग गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास किया. पुलिस बल के सहयोग से तीनों को दबोच लिया गया. पूछताछ में गिरफ्तार मिंटू कुमार के द्वारा बताया गया कि बरामद बाइक चोरी की है. इसका इस्तेमाल उक्त लोग चेन व बाइक छीनने तथा बाइक चोरी व मोटर चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देने में करते हैं. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कार्रवाई टीम में थानाध्यक्ष के अलावा पुअनि पिंटू कुमार, पीटीसी सुरेश पंडित सशस्त्र बल के साथ शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है