भूपभैरो में हथियार के साथ तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

बगीचे में छापेमारी कर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:47 PM

सीतामढ़ी. गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना व भासर पुलिस पिकेट की टीम ने सोमवार की रात भूपभैरो महादेव मठ स्थित बगीचे में छापेमारी कर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के चकवा गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी स्व शशि सिंह के पुत्र राहुल कुमार (19 वर्ष), रामेश्वर सिंह के पुत्र हेमंत कुमार (25 वर्ष) एवं कोइली वार्ड नंबर 14 निवासी नवीन यादव के पुत्र गोपाल कुमार(18 वर्ष) के रूप में की गयी है. तलाशी के दौरान इन बदमाशों के पास से पिस्टल, दो मैगजीन, आठ राउंड जिंदा कारतूस तथा अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि नगर थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के महादेव मठ पोखर भूपभैरो के पास स्थित बगीचे में कुछ लड़के हथियार लहराते दिखाई दे रहे हैं. सूचना पर भासर पुलिस पिकेट की टीम के साथ बगीचे की घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को पकड़ लिया गया. इस संबंध में नगर थाने में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह, भासर पुलिस पिकेट प्रभारी पुअनि अनुराग कुमार व सिपाही संतोष कुमार शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version