गैस लिकेज से भड़की आग में पिता-पुत्री समेत तीन लोग झुलसे

खाना बनाने के दौरान गैस लीकेज हो जाने से मंगलवार को थाना क्षेत्र के पठनपुरा पंचायत अंतर्गत सहनियापट्टी वार्ड संख्या चार में पिता-पुत्री समेत तीन लोग झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 9:44 PM

सुरसंड. खाना बनाने के दौरान गैस लीकेज हो जाने से मंगलवार को थाना क्षेत्र के पठनपुरा पंचायत अंतर्गत सहनियापट्टी वार्ड संख्या चार में पिता-पुत्री समेत तीन लोग झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना में जख्मी हुए गृहस्वामी सिकंदर राय, उसकी पुत्री खुशबू कुमारी व भांजा सरोज कुमार को इलाज के लिए सीतामढ़ी में एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. जहां तीनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह ग्रामीण सच्चिदानंद राय उर्फ मोहन राय ने बताया कि खाना बनाने के दौरान गैस लीकेज हो जाने के चलते उक्त तीनों झुलसकर जख्मी हो गए. किसी अनहोनी घटना से बचाव को ले स्थानीय लोगों की मदद से गैस सिलेंडर को रसोईघर से बाहर खेत में फेंक दिया गया. झुलसकर जख्मी हुए तीनों का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version