शराब के नशे में हंगामा करते तीन व्यक्ति गिरफ्तार

रात्रि गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने सोमवार को फोरलेन चौक स्थित मॉल के समीप एनएच 227 पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:21 PM

सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने सोमवार को फोरलेन चौक स्थित मॉल के समीप एनएच 227 पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के हरारी दुलारपुर गांव निवासी स्व अखिलेश्वर ठाकुर के पुत्र मुन्ना ठाकुर, चांदपट्टी गांव निवासी मो जिलानी के पुत्र मो रिजवान व नगर पंचायत निवासी चंदेश्वर साह के पुत्र नवीन कुमार सोनी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि तीनों आरोपितों के परिजन द्वारा घर के सदस्यों के साथ शराब के नशे में बरबस गाली गलौज व मारपीट करने की शिकायत मिल रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि राजेश कुमार साह के नेतृत्व में गिरफ्तार तीनो आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version