Loading election data...

652.2 लीटर शराब संग तीन तस्कर गिरफ्तार

थाने की पुलिस ने थाना अंतर्गत प्रिया रानी डिग्री कालेज के समीप से 652.2 लीटर नेपाली सौंपी शराब संग तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:19 PM

बैरगनिया. थाने की पुलिस ने थाना अंतर्गत प्रिया रानी डिग्री कालेज के समीप से 652.2 लीटर नेपाली सौंपी शराब संग तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तस्करों के पास से पांच साइकिल भी बरामद की गयी. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि तस्करों की पहचान थाना अंतर्गत मसहां गांव निवासी सत्येंद्र कुमार, नंदवारा गांव निवासी चंदन कुमार तथा मुन्ना दास के रूप में की गयी है.

चुलायी शराब संग तस्कर गिरफ्तार

सोनबरसा. थाने की पुलिस ने सोमवार को देशी चुलायी शराब के साथ सोनबरसा गांव निवासी रमेश कुमार महतो नामक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि तस्कर के पास से जुट की बोरी के अंदर प्लास्टिक के गैलन में करीब पांच लीटर देशी चुलायी शराब बरामद की गयी.

शराब कांड का आरोपित गिरफ्तार

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने रविवार की देर शाम करे शराब तस्करी के मामले में आरोपित व नगर के मिरचाइपट्टी निवासी गणेश चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उसपर वर्ष 2022 में मामला दर्ज हुआ था.

.

असम पुलिस ने अपहरण मामले के फरार अभियुक्त को बैरगनिया से किया गिरफ्तार

बैरगनिया. असम की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड दो में छापेमारी कर कर्ण कुमार नामक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसपर असम में अपहरण का एक कांड दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि जरूरी कागजी प्रक्रिया के बाद आरोपित को असम पुलिस को सौंप दिया गया.

शराब संग बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार

सोनबरसा. कन्हौली थाने की पुलिस ने सोमवार को शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तस्कर की पहचान जिले के बथनाहा थाना के रनौली गांव निवासी शत्रुघ्न महतो के रुप में की गयी है. थानाध्ययक्ष सेंटू कुमार ने बताया तस्कर के पास से तस्करी में प्रयुक्त बीआर-30, एजी-5150 नंबर की पैसन बाइक व करीब 8.35 लीटर शराब जब्त की गयी. अररिया चौक के समीप से तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version