profilePicture

216 लीटर नेपाल शराब संग तीन तस्कर गिरफ्तार, वाहन जब्त

थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना अंतर्गत नरकटिया शंकर मंदिर के समीप से बीआर-06, पीए-3170 नंबर की चारपहिया वाहन से 216 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:10 PM
an image

सुप्पी. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना अंतर्गत नरकटिया शंकर मंदिर के समीप से बीआर-06, पीए-3170 नंबर की चारपहिया वाहन से 216 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि वाहन के पीछे की सीट के बीच चार बोरियों में रखे करीब 216 लीटर नेपाली शराब बरामद की गयी. वाहन को जब्त कर लिया गया है. तस्करों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बड़का गांव निवासी अखिलेश कुमार सिंह, बैरगनिया के डुमरबाना निवासी मुन्ना पासवान व सेंदुरिया गांव निवासी छोटू कुमार के रूप में की गयी है. शराब संग महिला समेत दो गिरफ्तार

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने रविवार की शाम को थाना अंतर्गत पमरा रोड स्थित एक बगीचे के पास से टेंपो में सवार एक महिला व एक पुरुष को छह बोतल शराब संग गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों की पहचान डुमरा थाना अंतर्गत कुम्हरा विशनपुर निवासी रवि कुमार व जयकल देवी के रूप में की गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version