11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

131बोतल नेपाली शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायनपुर गांव में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई.

पिपराही: थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायनपुर गांव में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई.छापेमारी के दौरान 131 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर निवासी प्रेखा पासवान के पुत्र दिलीप पासवान, छतौना निवासी मनोज बैठा के पुत्र संजय कुमार एवं पकड़ी निवासी इस्लाम मंसूरी के पुत्र क्यामुदीन मनसूरी के रूप में की गई. वहीं मद्य निषेध इंस्पेक्टर हरी लालराम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सुबह में गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार बोरे में शराब लेकर नारायणपुर वार्ड 1 निवासी दिलीप पासवान के यहां आया है. इस दौरान सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर मद्य निषेध एसआई सुदामा कुमार, सहायक अवर निरीक्षक ओमप्रकाश यादव एवं अन्य सिपाही ने बरी मशक्कत के बाद तीनों तस्कर को धर दबोचा एवं गिरफ्तार अभियुक्त को मद्य निषेध थाना द्वारा मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें