छठ पर्व को लेकर आज से तीन चलेगी तीन विशेष ट्रेन
समस्तीपुर रेल मंडल के अन्तर्गत गत छठ पर्व को लेकर 9 व 10 नंवबर को दरभंगा, रक्सौल व सहरसा से तीन विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी है.
सीतामढ़ी. समस्तीपुर रेल मंडल के अन्तर्गत गत छठ पर्व को लेकर 9 व 10 नंवबर को दरभंगा, रक्सौल व सहरसा से तीन विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी है. जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर 04067 दरभंगा-दिल्ली विशेष ट्रेन शाम 6 बजे दरभंगा से खुलकर जनकपुर रोड़, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गाजियाबाद से होकर दिल्ली तक चलेगी. वही रक्सौल – हावड़ा गाड़ी संख्या 03044 जो रक्सौल से 4.55 मिनट पर खुलकर बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड़, दरभंगा, समस्तीपुर से होते हुए हावड़ा तक जायेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 04031 जो सहरसा से आनंद विहार तक चलेगी. जो सहरसा से दोपहर 1.00 बजे खुलेगी. जो सहरसा से दरभंगा, जनकपुर रोड़, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल से आनंद विहार तक जायेगी. सभी विशेष ट्रेन 9 व 10 नंवबर को प्रस्थान किया जायेगा. स्टेशन अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि छठ पर्व को लेकर विशेष ट्रेन चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है