शहर के अस्पताल रोड में संचालित तीन जांच घर सील

शहरी क्षेत्र व आसपास संचालित अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक व जांच घरों में शनिवार को प्रशासनिक कार्रवाई का डंडा चला

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:18 PM

सीतामढ़ी. शहरी क्षेत्र व आसपास संचालित अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक व जांच घरों में शनिवार को प्रशासनिक कार्रवाई का डंडा चला. इस दौरान सदर एसडीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने जांच के दौरान संचालित तीन जांच घरों को सील कर दिया. वहीं, एक जांच घर सह अल्ट्रासाउंड केंद्र पर भी कार्रवाई की. सील जांच घर में जानकी जांच घर, जानकी अल्ट्रासाउंड केंद्र, विहार जांच घर व परफेक्ट जांच घर शामिल हैं. वहीं, प्रशासनिक कार्रवाई की जानकारी मिलने पर अन्य कई पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी व क्लिनिक पर ताले लटक गये. सदर एसडीओ की टीम ने डुमरा रोड व अस्पताल रोड में करीब एक दर्जन जांच घर व क्लिनिक के कागजात की जांच की. शुक्रवार को जिलास्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में प्रभारी जिला मंत्री अशोक चौधरी ने डीएम व सिविल सर्जन को शहर में चल रहे अवैध क्लिनिक व जांच घर की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी. इसके बाद डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ के नेतृत्व में जांच की गयी. एसडीओ ने बताया कि वायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट 2016 के अनुसार, क्लिनिक व जांच घरों में कागजात की जांच की गयी है. आवश्यक कागजात नहीं दिखाने पर तीन जांच घरों को सील किया गया है. जिला व प्रखंड स्तर पर लगातार जांच घरों व क्लिनिक की जांच की जायेगी. नियमानुसार नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी. जानकी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर जांच के दौरान संबंधित चिकित्सक के स्थान पर टेक्निशियन के द्वारा जांच किये जाने की बात सामने आयी है. वहीं, विहार जांच घर व परफेक्ट जांच घर में पैथोलॉजी जांच के लिए डिग्रीधारी व्यक्ति उपलब्ध नहीं था. कार्रवाई टीम में डुमरा सीओ डॉली कुमारी भी शामिल रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version