सीतामढ़ी. मेजरगंज थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान हत्या, लूट सहित कई कांडों में वांछित रवि रंजन सिंह भी शामिल हैं. वह मेजरगंज थाना क्षेत्र के कुआरी मदन गांव निवासी स्व शंकर सिंह के पुत्र है. अन्य गिरफ्तार बदमाशों में मरपा सिरपाल गांव निवासी नरायण महतो के पुत्र सौरभ कुमार एवं लालदासी गांव निवासी जय किशोर महतो के पुत्र निरंजन कुमार शामिल है. इन बदमाशों के पास से लोडेड दो देसी पिस्टल, चार कारतूस, चोरी की बाइक व चोरी करने हेतु बाइक के चार सेट मास्टर चाबी बरामद हुई. कार्रवाई दल का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात अपराधी रवि रंजन सिंह एक अन्य बदमाशों के साथ हाई स्पीड बाइक से मेजरगंज बाजार की ओर प्रस्थान किया है. थाना के पास वाहन चेकिंग के दौरान रवि रंजन पकड़ा गया. उसके पास से चोरी की बाइक, लोडेड देसी पिस्टल बरामद हुआ. पूछताछ में वर्ष 2014 में बाइक लूटने, वर्ष 2021 में कुख्यात अपराधी श्याम पांडेय के संपर्क में आने के बाद भलुआही के रहने वाले तपेश्वर महतो को गोली मारकर हत्या कर देने व 10 अप्रैल 2024 को आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस के कर्मचारी का बैग झपट लेने की बात स्वीकार की. उसके विरुद्ध मेजरगंज थाना में हत्या, लूट, शस्त्र अधिनियम के आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं.
BREAKING NEWS
मेजरगंज में आर्म्स के साथ तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
लग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement