Loading election data...

मेजरगंज में आर्म्स के साथ तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

लग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 11:25 PM

सीतामढ़ी. मेजरगंज थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान हत्या, लूट सहित कई कांडों में वांछित रवि रंजन सिंह भी शामिल हैं. वह मेजरगंज थाना क्षेत्र के कुआरी मदन गांव निवासी स्व शंकर सिंह के पुत्र है. अन्य गिरफ्तार बदमाशों में मरपा सिरपाल गांव निवासी नरायण महतो के पुत्र सौरभ कुमार एवं लालदासी गांव निवासी जय किशोर महतो के पुत्र निरंजन कुमार शामिल है. इन बदमाशों के पास से लोडेड दो देसी पिस्टल, चार कारतूस, चोरी की बाइक व चोरी करने हेतु बाइक के चार सेट मास्टर चाबी बरामद हुई. कार्रवाई दल का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात अपराधी रवि रंजन सिंह एक अन्य बदमाशों के साथ हाई स्पीड बाइक से मेजरगंज बाजार की ओर प्रस्थान किया है. थाना के पास वाहन चेकिंग के दौरान रवि रंजन पकड़ा गया. उसके पास से चोरी की बाइक, लोडेड देसी पिस्टल बरामद हुआ. पूछताछ में वर्ष 2014 में बाइक लूटने, वर्ष 2021 में कुख्यात अपराधी श्याम पांडेय के संपर्क में आने के बाद भलुआही के रहने वाले तपेश्वर महतो को गोली मारकर हत्या कर देने व 10 अप्रैल 2024 को आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस के कर्मचारी का बैग झपट लेने की बात स्वीकार की. उसके विरुद्ध मेजरगंज थाना में हत्या, लूट, शस्त्र अधिनियम के आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं.

हथियार व चोरी की बाइक का कारोबार करता है सौरभ :

दूसरी कार्रवाई में हरपुर कला में ग्रामीणों के द्वारा दो बाइक चोर को बाइक चोरी करने के प्रयास में पकड़ लिया गया. प्राप्त सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर प्रपुअनि मनीष कुमार उक्त स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये दोनों युवकों को अपने अभिरक्षा में लिये. अभिरक्षा में लिए गए दोनों व्यक्ति का विधिवत तलाशी ली गयी, तो दोनों के पास से बाइक चोरी करने का मास्टर चाभी का गुच्छा बरामद हुआ. पूछताछ में दोनों के ने बताया कि बाइक चोरी कर दोनों नेपाल में बेच देते हैं. जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो सौरभ कुमार ने बताया कि हथियार का कारोबार करते हैं. इससे पहले वर्ष 2022 में आर्म्स एक्ट के केस में जेल गये थे. उसकी निशानदेही पर उसके घर से देसी पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ. उसके विरुद्ध पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. दोनों मामले में मेजरगंज थाने में आर्म्स अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कार्रवाई दल में थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह, पुअनि साकेंद्र कुमार, प्रपुअनि मनीष कुमार, सिपाही हरेराम कुमार दास, पंकज कुमार, अमन राज, सुरज कांत कुमार, चौकीदार शिवशंकर पासवान, योगेंद्र राय भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version