Loading election data...

पिस्तौल व कारतूस के साथ तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

जिले के बथनाहा थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाश को लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 8:09 PM

सीतामढ़ी. जिले के बथनाहा थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाश को लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया पंचायत के लत्तीपुर गांव निवासी रामनरेश सिंह के पुत्र सोनू सिंह, रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव निवासी स्व किशोरी सिंह के पुत्र महेश सिंह व बैरहा मैवी हथियाटोल निवासी बाबूलाल सिंह के पुत्र जीतेंद्र कुमार के रुप की गई है. बदमाशों के पास से दो देशी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 आशीष आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शनिवार की देर रात थानाध्यक्ष रविकांत कुमार, पुअनि धनंजय चौधरी, सअनि सरफराज खान , सअनि राजकुमार यादव, सिपाही अजीत कुमार व गृहरक्षक पंकज मिश्रा योगिवाना सहियारा सड़क के निकट अवस्थित हरेराम गैस एजेंसी के आगे गश्ती में थे. इसी दौरान रौशनी में देखा कि एक आदमी को दो अपराधी पकड़कर लूटपाट कर रहे है और कुछ अपराधी सड़क के नीचे खड़े है. पुलिस वाहन को देखकर अपराधी भागने लगे. भाग रहे दो अपराधी को पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया. हालांकि अन्य अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये. गिरफ्तार सोनू व महेश के पास से एक-एक देशी पिस्तौल व दो-दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. भागने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में तीसरा अपराधी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है.च -सोनू पर मोतिहारी व सीतामढ़ी में छह कांड दर्ज एएसपी श्री आनंद ने बताया कि सोनू सिंह व महेश सिंह का आपराधिक ईतिहास है. सोनू पर सीतामढ़ी के बथनाहा थाना में पांच व मोतिहारी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज है. वहीं महेश सिंह पर बथनाहा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज है. अन्य संलिप्त फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष बथनाहा धनंजय चौधरी ने बताया कि गत 10 दिन पूर्व मझौलिया भगवानपुर सड़क पर अवस्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौलिया के निकट गिरफ्तार अपराधियों ने तकरीबन 60 हजार रुपया हथियार का भय दिखाकर छीन लिया था.

Next Article

Exit mobile version