दो फाइनेंस बैंक से लूट में संलिप्त तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
जिले के पुपरी स्थित पीपुल्स फोरम फाइनेंस कंपनी व रून्नीसैदपुर में स्थित भारत फाइनेंस लिमिटेड नामक बैंक में बीते माह लूट मामले का खुलासा हुआ है.
सीतामढ़ी. जिले के पुपरी स्थित पीपुल्स फोरम फाइनेंस कंपनी व रून्नीसैदपुर में स्थित भारत फाइनेंस लिमिटेड नामक बैंक में बीते माह लूट मामले का खुलासा हुआ है. सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा व पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम ने शनिवार की रात गुप्त सूचना पर रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के झुग्गी मोहल्ले में स्थित किशोरी महतो के मकान में छापेमारी कर लूट में संलिप्त शातिर मुन्ना कुमार सिंह व उसके साथी मुस्कान कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मुन्ना सिंह मुजफ्फरपुर जिले के कटरा निवासी रामनरेश सिंह का पुत्र है. वहीं, मुस्कान शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के वंशीपचरा गांव निवासी स्व संतोष कुमार सिंह का पुत्र है. वहीं, इन दोनों की निशानदेही पर पुपरी लूट कांड में संलिप्त लक्ष्मेश्वर सिंह उर्फ लच्छु को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वह रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव निवासी स्व रामचंद्र सिंह का पुत्र है. मुन्ना व मुस्कान के ठिकाने से पुलिस टीम ने दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल व 90 हजार कैश तथा लक्ष्मेश्वर के ठिकाने से लूट कांड में प्रयुक्त ऑल्टो कार एवं लूट के हिस्से में से प्राप्त 20 हजार कैश बरामद किया गया है. पूछताछ में तीनों ने दोनों फाइनेंस बैंकों में लूट में अपनी-अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर दोनों एसडीपीओ ने रविवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अपराधियों के द्वारा तीन दिसंबर 2024 को पुपरी में पीपुल्स फोरम फाइनेंस कंपनी तथा 27 दिसंबर 2024 को रून्नीसैदपुर में भारत फाइनेंस लिमिटेड नामक बैंक में क्रमश: तीन लाख 89 हजार 613 रुपये व 6.08 लाख रुपये लूट को अंजाम दिया गया था. उक्त दोनों घटनाओं के उद्भेदन हेतु विशेष टीम का गठन किया गया. उक्त टीम द्वारा लगातार मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर घटना के उद्भेदन का प्रयास किया जा रहा था.
— पहचान छिपाकर किराये के मकान में रहता था मुन्ना सिंह
रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्र के झुग्गी मोहल्ला में स्थित किशोरी महतो के मकान में कुख्यात अपराधी मुन्ना सिंह द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर किसी बड़े आपराधिक घटना की योजना बनाने की सूचना प्राप्त हुई. उक्त सूचना के आलोक में मकान की घेराबंदी करते हुुए मकान के अंदर से कुख्यात अपराधी मुन्ना सिंह एवं उसके साथी मुस्कान को धर दबोचा गया. मकान मालिक से पूछताछ में पता चला कि मुन्ना कुमार सिंह अपना असली पहचान छिपाकर किशन कुमार सिंह के नाम से किराया पर रह रहा था तथा उसके पास से किशन कुमार सिंह नाम का चालक अनुज्ञप्ति भी बरामद किया गया है. तलाशी के दौरान दोनों के पास से हथियार व कैश बरामद किया गया. पूछताछ में उनके द्वारा स्वीकार किया गया है कि अपने सहयोगी राहुल सिंह एवं छोटू उर्फ आशुतोष सिंह के साथ मिलकर रून्नीसैदपुर में भारत फाइनेंस लिमिटेड बैंक में 6.08 लाख रुपये तथा लक्ष्मेश्वर सिंह उर्फ लच्छु एवं राहुल सिंह के साथ मिलकर पीपुल्स फोरम फाइनेंस कंपनी पुपरी में तीन लाख 89 हजार 613 रुपये की लूट को अंजाम दिया गया था. सीतामढ़ी में फिर से लूट की योजना बनाने के लिए जमा हुए थे तथा उनका दो और साथी भी आने वाले थे तब तक पुलिस द्वारा पकड़े गये.
— शातिर मुन्ना सिंह पर दर्ज है सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर में छह मामलेगिरफ्तार मुन्ना सिंह के विरुद्ध मुजफ्फरपुर के कटरा, बेनीबाद तथा सीतामढ़ी जिले के नगर थाना में तीन तथा रून्नीसैदपुर, पुपरी व डुमरा थाना में एक-एक मामला दर्ज है. इस संबंध में रून्नीसैदपुर थाना में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कार्रवाई टीम में रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पुपरी थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह, पुअनि मनीष कुमार, कल्याणी कुमारी, प्रपुअनि अमृत कुमार पाल, मनोज कुमार, तकनीकी शाखा के पुअनि संजय कुमार व सशस्त्र बल भी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है