लखनदेई नदी में डूबने से तीन साल के बच्चे की मौत

थाना क्षेत्र की रैन विशुनी पंचायत के रामपुर गांव के समीप शुक्रवार को लखनदेई नदी में डूब जाने से एक करीब तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:59 PM

रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र की रैन विशुनी पंचायत के रामपुर गांव के समीप शुक्रवार को लखनदेई नदी में डूब जाने से एक करीब तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चे की पहचान रामपुर गांव निवासी मिंटू साह के पुत्र दानिश के रूप में की गयी है. बताया गया कि बच्चा खेलते-खेलते नदी के किनारे पर पहुंच गया. इसी बीच पैर फिसल जाने के कारण वह नदी में गिर गया. बच्चे को नदी में लुढ़कने की जानकारी मिलते हीं ग्रामीण दौर पड़े. बच्चे की खोज में स्थानीय गोताखोरों को नदी में उतारा गया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को नदी से बाहर निकाला गया. तब तक काफी देर हो चुकी थी तथा बच्चे ने दम तोड़ दिया था. हालांकि नदी से बाहर निकालते हीं बच्चे के परिजन उसे लेकर सीएचसी रून्नीसैदपुर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उक्त घटना की पुष्टि करते हुये स्थानीय सरपंच नीरज कुमार ने बताया कि मृत बच्चे के परिजनों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुये उसका अंतिम संस्कार कर दिया है. सरपंच नीरज कुमार ने मृत बच्चे के परिजन से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version