260 ग्राम चरस के साथ तीन युवक गिरफ्तार
260 ग्राम चरस के साथ तीन युवक गिरफ्तार
सीतामढ़ी-रीगा रोड स्थित पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने रविवार को 260 ग्राम चरस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के जानकी स्थान वार्ड नंबर पांच निवासी राजा राउत उर्फ कुईसा, कोट बाजार वार्ड नंबर 13 निवासी करण राउत व पुनौरा थाना क्षेत्र के मधुवन निवासी विकास कुमार के रूप में की गयी है. नगर थानाध्यक्ष विकाश कुमार राय के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
प्राथमिकी में बताया गया है कि सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव के नेतृत्व में एसआई गौतम कुमार तिवारी, रविंद्र कुमार, पीएसआई सुचित्रा, कल्याणी व सशस्त्र बलों के साथ रीगा रोड स्थित बडी पुल के पास से वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान तीन युवक पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे. जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया.
तीनो युवकों की तलाशी लेने पर करण राउत के जेब से 150 ग्राम व राजा राउत उर्फ कुईसा के जेब से 110 ग्राम चरस बरामद किया गया. पूछताछ में यह सामने आया कि विकास कुमार चरस को ग्राहकों के पास पहुंचाने का काम करता है. कानूनी प्रक्रिया के बाद तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.