पुलिस टीम से हाथापायी में तीन युवक गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के कोईली गांव में पुलिस के साथ हाथापाई व गाली-गलौज का मामला सामने आया है. इस मामले में पुअनि अनिल कुमार सिंह द्वारा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
नानपुर. थाना क्षेत्र के कोईली गांव में पुलिस के साथ हाथापाई व गाली-गलौज का मामला सामने आया है. इस मामले में पुअनि अनिल कुमार सिंह द्वारा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया. जबकि 20 से 25 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. घटना शुक्रवार लगभग सुबह 10 बजे की है. एक समूह का कर्मी गांव में समूह का कलेक्शन करने आया, तब समूह के कर्मी के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट करने पर उतारू हो गए. तब समूह के कर्मी द्वारा पुलिस के डायल नंबर 112 पर कर पुलिस को बुलाया गया. तब पुअनि अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और समझाने की कोशिश करने लगे, जिससे लोग और उग्र हो गए और पुलिस के साथ गाली गलौज व हाथापायी करने लगे. इससे पुलिस टीम को आंशिक चोटें भी आयी. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में गांव के ही लालबाबू पासवान, बिट्टू चौधरी, दिलीप पासवान को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है