सुरसंड में आर्म्स के साथ तीन युवक गिरफ्तार
तीन युवक को एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक चाकू (डाइगर) व एक अनिबंधित अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार की है.
सुरसंड. गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने बुधवार की दोपहर थानांतर्गत सुरसंड-पुपरी पथ में बारा मोड़ के समीप एसएच 87 पर अपराध की योजना बना रहे तीन युवक को एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक चाकू (डाइगर) व एक अनिबंधित अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार की है. गिरफ्तार युवकों की पहचान क्रमशः सुरसंड नगर पंचायत वार्ड संख्या 13 निवासी उमेश महतो के पुत्र राकेश कुमार उर्फ लोहा सिंह, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी सुरेश गोस्वामी के पुत्र रिक्की कुमार व थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी रंजन पाठक के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि राकेश कुमार उर्फ लोहा सिंह के पास से एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस, रिक्की कुमार के पास से एक चाकू व अनिबंधित अपाचे बाइक बरामद की गयी है. बताया गया कि तीनों युवक आपराधिक मामले में कई बार जेल जा चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुअनि अचल अनुराग के नेतृत्व में गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है