अंतरजातीय प्रेम विवाह के बाद घर से निकाला
महिंदवारा थाना क्षेत्र के नेवरी गांव निवासी विक्की सिंह की पत्नी नेहा कुमारी ने स्थानीय थाना में अपने ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज के लिये मारपीट कर घर से निकाल देने का एक मामला दर्ज कराया है.
रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के नेवरी गांव निवासी विक्की सिंह की पत्नी नेहा कुमारी ने स्थानीय थाना में अपने ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज के लिये मारपीट कर घर से निकाल देने का एक मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में नेहा ने कहा है कि करीब 10 माह पूर्व उसने अपनी मर्जी से अंतरजातीय प्रेम विवाह नेवरी गांव निवासी राकेश सिंह के पुत्र विक्की सिंह के साथ किया था. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी सिलीगुड़ी में खुशीपूर्वक रहते थे. विगत छह दिसंबर को दोनों सिलीगुड़ी से अपने गांव नेवरी आये. आने के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, किंतु कुछ ही दिनों के बाद उसके पति विक्की सिंह, ससुर राकेश सिंह, सास पूनम देवी के अलावा ननद तनुजा कुमारी व कोमल कुमारी एवं उसके पति के बड़े भाई विक्रम सिंह के द्वारा उसे अपने पिता से दहेज में दो लाख रूपये मांग कर लाने के लिये कहा व उसके उपर दवाव बनाये जाने लगा. जब नेहा ने कहा कि उसके माता-पिता गरीब है और दहेज देने में असमर्थ है फिर उन्होंने तो प्रेम विवाह किया है, इस पर सभी आरोपितों ने मिलकर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. वह अपने मायके गयी जहां अपने पिता से सारी बात बतायी. इसके बाद उसके पिता ने उसके ससुराल जाकर उसके ससुराल वालों को काफी समझाया बुझाया. पंचायत भी हुई. पंच लोगों के कहने पर विगत 31 दिसंबर को वह पंच लोगों के साथ वह अपने ससुराल गयी, किंतु घर के अंदर जाते ही आरोपितों के द्वारा उसके साथ मारपीट कर किया गया तथा दूसरे जाति का होने के कारण बताते हुये उसे घर से भगा दिया गया. दर्ज प्राथमिकी में यह भी कहा है कि पूर्व में उसे जबरन दो बार गर्भनिरोधक गोलियां खिलाकर गर्भपात कराया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है