21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थुम्मा क्रिकेट क्लब ने 30 रनों से दर्ज की जीत

प्रखंड क्षेत्र के गंगवारा गांव के दुर्गा मंदिर के समीप भुतही पोखर के निकट मैदान में गंगवारा क्रिकेट क्लब की ओर से चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ

रून्नीसैदपुर. प्रखंड क्षेत्र के गंगवारा गांव के दुर्गा मंदिर के समीप भुतही पोखर के निकट मैदान में गंगवारा क्रिकेट क्लब की ओर से चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. उद्घाटन स्थानीय जिला पार्षद रूबी कुमारी के प्रतिनिधि ओम भारती ने किया. मौके पर भारती ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है. पंचायत स्तर पर भी इसको बढ़ावा देने के लिये खेल मैदान व जिम की व्यवस्था आवश्यक है. टूर्नामेंट के पहले दिन का मुकाबला थुम्मा क्रिकेट क्लब व राम खेतारी क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों के बीच हुआ. टॉस जीतकर रामखेतारी की टीम ने थुम्मा के खिलाड़ियो को बैटिंग करने के लिये आमंत्रित किया. थुम्मा की टीम के खिलाडियों ने निर्धारित 12 ओवर में 143 रन बनाये. जवाब में रामखेतारी की टीम निर्धारित ओवर में मात्र 113 रन ही बना सकी. इस तरह थुम्मा क्रिकेट क्लब ने 30 रनों से मैच जीत लिया. आयोजनकर्त्ता अभिषेक कुमार, रजनीश कुमार, मो सद्दाम हुसैन व नीतीश कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट के आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला है. मौके पर स्थानीय सरपंच रामबाबू पटेल, भाजपा नेता गणेश सिंह, तकनीक सहायक मो नाजीम हुसैन, मो सेराजुल, दशरथ ठाकुर, कमलेश कुमार उर्फ मुन्ना, ललन कुमार, मनीष कुमार, मुन्ना कुमार व अवधेश कुमार समेत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें