आज मां दुर्गा के पंचम स्वरूप देवी स्कंद माता की होगी पूजा

वासंतिक नवरात्र के चौथे दिन शुक्रवार को सीतामढ़ी एवं पुपरी शहर समेत जिले भर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में देवी मंदिरों एवं विभिन्न पूजा समितियों द्वारा की जा रही दुर्गा पूजा के पंडालों में शुक्रवार को वासंतिक नवरात्र के चौथे दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा देवी की पूजा, आराधना, ध्यान, जप-तप एवं आरती की गयी. मां के हजारों भक्त शक्ति की भक्ति में लीन हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 9:25 PM

सीतामढ़ी/पुपरी. वासंतिक नवरात्र के चौथे दिन शुक्रवार को सीतामढ़ी एवं पुपरी शहर समेत जिले भर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में देवी मंदिरों एवं विभिन्न पूजा समितियों द्वारा की जा रही दुर्गा पूजा के पंडालों में शुक्रवार को वासंतिक नवरात्र के चौथे दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा देवी की पूजा, आराधना, ध्यान, जप-तप एवं आरती की गयी. मां के हजारों भक्त शक्ति की भक्ति में लीन हैं. जगह-जगह दुर्गा सप्तशती के श्लोकों, मां दुर्गा के मधुर भजन, पचरा व देवी गीतों से पूरा जिला भक्तिमय बना हुआ है. दुर्गा मंदिरों एवं देवी स्थानों पर पूजा-पाठ, प्रेत बाधा निवारण व अन्य मनोकामनाओं के साथ भक्तों का तांता लगा हुआ है. नगर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में इन दिनों सुबह से देर शाम तक पूजा-अर्चना के लिए भक्तों के आने-जाने का सिलसिला जारी है. नवरात्रि के दौरान माता वैष्णो देवी के मंदिर में पूरे नौ दिनों तक स्थानीय लोग पूजा, आरती करना और दीपक जलाना नहीं भूलते.

Next Article

Exit mobile version