आज एक से दो एमएम व कल, परसो पांच से 10 एमएम बारिश का अनुमान
जिले में कमजोर ही सही, लेकिन पिछले कई दिनों से छिटपुट बारिशों का सिलसिला जारी है. किसी इलाके में बुंदाबांदी हो रही है,
सीतामढ़ी. जिले में कमजोर ही सही, लेकिन पिछले कई दिनों से छिटपुट बारिशों का सिलसिला जारी है. किसी इलाके में बुंदाबांदी हो रही है, तो किसी इलाके में छिटपुट बारिश हो रही है. दिन को धूप निकल रही है और कभी-कभी आसमान में काले-काले बादलों का भी जमावड़ा लग रहा है. रात को बारिश हो रही है, जिससे फिलहाल लोगों को पसीने वाली उमस से राहत मिली हुई है. मंगलवार को भी जिले का अधिकतम तापमान करीब 33 व न्यूनतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार व बुधवार को भी जिले में बारिश हो सकती है, लेकिन एक से दो एमएम बारिश होने का अनुमान है. वहीं, गुरुवार व शुक्रवार को जिले में एक बार फिर से पांच से 10 एमएम बारिश हो सकती है. इसका पूर्वानुमान मौसम विभाग द्वारा व्यक्त किया गया है. अगले पांच दिन जिले में अधिकतम तापमान 32 से 34 व न्यूनतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है