सीतामढ़ी. उत्तर बिहार की पुलिस के लिए वर्षों से सरदर्द बना रहा कुख्यात अपराधी लालबाबू नदाफ एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. लालबाबू जिला के बथनाहा थाना अंतर्गत भलाही गांव का निवासी है. उसकी गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. लालबाबू की गिरफ्तारी से पुलिस राहत की सांस तो ले ही रही है, वहीं अब उससे पूछताछ कर पुलिस कई मामलों को सुलझा लेगी. बताया गया है कि लंबे अरसे से एसटीएफ उक्त कुख्यात अपराधी के पीछे पड़ी थी. इस बीच, गुप्त सूचना पर एसटीएफ ने लालबाबू को सोमवार की देर रात जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर ली.
— जिला में आधा दर्जन से अधिक मामले
एसटीएफ की विशेष टीम के हत्थे चढ़े इस अपराधी के खिलाफ डकैती, आर्म्स एक्ट व लूट के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज होने की बातें कही जा रही है. इस अपराधी के खिलाफ जिला में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. अपराधी लालबाबू सीतामढ़ी के साथ ही मुजफ्फरपुर, दरभंगा व मधुबनी जिला की पुलिस के लिए लंबे वक्त से सरदर्द बना हुआ था. हालांकि अब इन जिलों की पुलिस राहत महसूस कर रही है.
—बोले अधिकारी
एसपी अमित रंजन ने बताया कि लालबाबू नदाफ के खिलाफ जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है