11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चचरी पुल दह जाने से आवागमन अवरुद्ध

प्रखंड क्षेत्र की यदुपट्टी पंचायत के वार्ड दो में अधवारा समूह के गरहीं नदी पर बने चचरी पुल के दह जाने के कारण लोगों का आवागमन हुआ अवरुद्ध हो गया है.

चोरौत. प्रखंड क्षेत्र की यदुपट्टी पंचायत के वार्ड दो में अधवारा समूह के गरहीं नदी पर बने चचरी पुल के दह जाने के कारण लोगों का आवागमन हुआ अवरुद्ध हो गया है. बताया गया है कि नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के सभी नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है. चचरी पुल दह जाने के कारण नदी के पूरब भाग में बसे करीब चार दर्जन परिवार के लोग पानी से घिर गया है, जिसके चलते उक्त लोगों का गांव से संपर्क भंग हो गया है. मुखिया प्रतिनिधि दीनबंधु पूर्वे एवं उप प्रमुख बबलू कापर की सूचना पर पहुंचे सीओ रमेश कुमार, बीडीओ अनीत कुमार व प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत ने स्थिति का जायजा लिया. इस बाबत सीओ ने कहा कि वरीय पदाधिकारी को स्थिति से अवगत कराया गया है. पंचायत व पंचायत स्तर से समस्या के समाधान पर विचार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें