चोरौत. प्रखंड क्षेत्र की यदुपट्टी पंचायत के वार्ड दो में अधवारा समूह के गरहीं नदी पर बने चचरी पुल के दह जाने के कारण लोगों का आवागमन हुआ अवरुद्ध हो गया है. बताया गया है कि नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के सभी नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है. चचरी पुल दह जाने के कारण नदी के पूरब भाग में बसे करीब चार दर्जन परिवार के लोग पानी से घिर गया है, जिसके चलते उक्त लोगों का गांव से संपर्क भंग हो गया है. मुखिया प्रतिनिधि दीनबंधु पूर्वे एवं उप प्रमुख बबलू कापर की सूचना पर पहुंचे सीओ रमेश कुमार, बीडीओ अनीत कुमार व प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत ने स्थिति का जायजा लिया. इस बाबत सीओ ने कहा कि वरीय पदाधिकारी को स्थिति से अवगत कराया गया है. पंचायत व पंचायत स्तर से समस्या के समाधान पर विचार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है