डायवर्सन पर पानी बढ़ने से आवागमन अवरूद्ध
प्रखंड क्षेत्र की बनगांव उत्तरी पंचायत के महमदा गांव के समीप नदी पर बने डायवर्सन पर पानी बढ़ जाने से आवागम अवरूद्ध हो गया है.
बाजपट्टी. प्रखंड क्षेत्र की बनगांव उत्तरी पंचायत के महमदा गांव के समीप नदी पर बने डायवर्सन पर पानी बढ़ जाने से आवागम अवरूद्ध हो गया है. पानी अधिक होने के चलते विगत चार दिनों से ग्रामीणों का तैर कर सड़क पर आना पड़ता है. लोग अपने घरों से सड़क पर आने के लिए नदी में बह रहे पानी को तैर कर आना पड़ रहा है. बाइक, साइकिल तो दूर पैदल यात्रियों को भी काफी कठिनाई हो रही है. गांव के मध्य विद्यालय में बच्चों को आना-जाना मुश्किल हो गया है. इसको लेकर गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से शिकायत की. पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि पदाधिकारियों द्वारा उचित जवाब नहीं मिलने पर सुबह 11 बजे से दो बजे तक ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आवागमन बाधित रहा. सूचना पर पहुंचे सीओ प्रभात कुमार एवं अभियंता मनोज कुमार डायवर्शन पर सैंड बैग डालवा कर आवागमन सुचारू कराने की बात कही, तब जाकर जाम समाप्त हुआ. मौके पर मौजूद सौरव कुमार, गौरव कुमार, रामफल मंडल, भोला खान, विजय सिंह, मदन मिश्रा, मो मुज़फ्फर, अभिषेक कुमार, श्याम बिहारी व चुलबुल कुमार समेत अन्य ने बताया कि नेपाल क्षेत्र से पानी छोड़े जाने के कारण क्षेत्र के विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते चारों ओर पानी फैल गया है, ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है