Sitamarhi News : चोरौत. चोरौत- पुपरी पथ में पिड़ोखर गांव से होकर गुजरने वाली रातों नदी में बने दोनों नये डायवर्सन के ध्वस्त हो जाने के कारण एक बार फिर से आवागमन बाधित हो गया है. बताया जा रहा है कि नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है. रातों नदी में एनएच 527 सी निर्माण एजेंसी द्वारा बनाई जा रही पुल के समीप बनाया गया डायवर्सन गुरुवार को ही ध्वस्त हो गया.
Sitamarhi News : आवागमन अवरुद्ध हो गया है.
वहीं, चोरौत- मधुबनी चौक (पुपरी) तक पथ प्रमंडल विभाग द्वारा कराई जा रही सड़क व पुल निर्माण को लेकर निर्माण स्थल के समीप बनाया गया डायवर्सन शुक्रवार को ध्वस्त हो गया, जिसके बाद से आवागमन पूर्णतः अवरुद्ध हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व से निर्मित डायवर्सन के ध्वस्त हो जाने के बाद गत माह एनएच निर्माण एजेंसी एवं पथ निर्माण विभाग कार्य एजेंसी द्वारा अलग-अलग पुल निर्माण कार्य स्थल के समीप डायवर्सन का निर्माण करा कर आवागमन सुचारू कराया गया था. देने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी. पुनः डायवर्सन ध्वस्त हो जाने के कारण आवागमन बंद होने से लोगों को परेशानी बढ़ गई है.