सीतामढ़ी. शहर के मेहसौल चौक पर प्लूशन सर्टिफिकेट के नाम पर ट्रैफिक दरोगा का 10000 रुपए मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, काफी कहा सुनी के बाद 2000 रुपया देकर गाडी ले जाने की बात सामने आयी है. वैसे इस विडियो का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. वायरल विडियो में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा एक गाड़ी को जांच के दौरान पकड़ा गया है. गाड़ी के मालिक से गाड़ी छोड़ने के एवज में दस हजार रूपए रिश्वत मांगी जा रही है. लेकिन गाड़ी मालिक के द्वारा दो हजार रूपए देने की बात कही जा रही है. काफी कहासुनी के बाद मालिक के द्वारा पुलिस को दो हजार रुपए दी गई. ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही विडियो की हर एंगल से जांच की जा रही है. जांच के बाद सही पाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है