Loading election data...

ग्रामीणों ने टूटे हुए डायवर्सन के समीप चचरी पुल बना कर आवागमन चालू कराया

प्रखंड मुख्यालय से पुरंदाहा राजबाड़ा व परिहार प्रखंड जाने वाली मुख्य सड़क के अधवारा समूह के झीम नदी पर विगत एक माह टुटे हुए डायवर्सन के समीप

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 9:34 PM

सोनबरसा. प्रखंड मुख्यालय से पुरंदाहा राजबाड़ा व परिहार प्रखंड जाने वाली मुख्य सड़क के अधवारा समूह के झीम नदी पर विगत एक माह टुटे हुए डायवर्सन के समीप चचरी पुल बनवा कर आवागमन चालू करा दिया गया है. जानकारी के अनुसार बसतपुर, हरिहरपुर, जहदी, विश्रामपुर, लक्ष्मीपुर,मयुरवा दक्षिणी, पश्चिमी, चक्की,पररिया, राजबाड़ा, विरता, मुशहरनिया, दलकावा, बकचौरा, पकरिया व मुजौलिया समेत दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से चचरी पुल बनाया है. ग्रामीण पंचेलाल राय, राम अशीष राय, राजेंद्र दास, नागेंद्र राय, बुधन महतो, भरत राउत, राज नारायण सिंह, राम लक्षण सिंह व तेज्य नारायण दास ने बताया कि अब आम लोगों हाट-बाजार व प्रखंड मुख्यालय समेत अन्य स्थानों पर आने-जाने में काफी सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version